Tuesday, November 30, 2021

November 30



Omicron Is Coming. The U.S. Must Act Now. Omicron, which early indicators suggest could be more transmissible than even Delta and more likely to cause breakthrough infections, may arrive in the United States soon if it’s not here already. .........

Vaccine manufacturers should also immediately begin developing vaccines specifically for Omicron.

....... This means finally getting the sort of mass testing program that the United States has avoided and which has been part of successful responses to Covid in other countries. ..........

Travel bans can remain in place too long because they become more a matter of political signaling than public health.

........

Perhaps the best example of responding intelligently to an early warning is Taiwan.

......... Taiwan quashed the initial spread and has effectively contained the crisis for almost two years. ......... Mr. Biden’s ban has similar problems — it won’t even start until Monday, as if the virus takes the weekend off. That’s pandemic theatrics, not public health. ......... The callous mistreatment of South Africa by big pharmaceutical companies continued into this pandemic. Moderna, for example, ran some of its vaccine trials in South Africa but did not donate any to the country or even to Covax, the global vaccine alliance, until much later. .......... Decades of such policies have contributed to high levels of medical mistrust in South Africa, including vaccine hesitancy. Only 35 percent of the adult population is fully vaccinated despite sufficient supplies. ........... BioNTech/Pfizer has already said it could have vaccines targeting this variant in as little as three months. .......... preventing breakthrough infections and blocking progression to severe disease involve different parts of the immune system ............

All vaccines are still designed to protect against the original virus that emerged in Wuhan, even though that version is rarely found at this point.





WHO: Omicron poses 'very high' risk



Doctor Who Saw Omicron Early Says Symptoms Different to Delta People infected by omicron in South Africa are showing very different symptoms to those suffering from the delta strain, said the doctor who alerted government scientists to the possibility of a new variant. ........ Patients who contracted it complain of fatigue, head and body aches and occasional sore throats and coughs ......... Delta infections, by comparison, caused elevated pulse rates, resulted in low oxygen levels and a loss of smell and taste ..........

while omicron appeared to be more transmissible, cases appeared to very mild. ......... Still, they do appear to be evading vaccines

. .............. “There have been a number, a significantly large number, of breakthroughs, people who are fully vaccinated being infected” ...... “Those so far have been mild.”


Monday, November 29, 2021

जनमत के लिए कुछ सुझाव

(१) War Room

ये चुनावी भाषा है। मीडिया से सम्बन्धित है। आपके बारे में किसी ने कुछ गलत कह दिया और आप ने उसका जबाव नहीं दिया तो मतदाता उस गलत बात को मान लेंगे। यानि कि तारन्तार जबाव देने होते हैं। एक टीम रहती है। उसका काम होता है किसने क्या कहा और उसका जबाव उसी न्यूज़ साईकल में दे देना। वैसे कर के समाचार में भी आ जाएंगे। बिज्ञापन देने से बहुत सस्ता पड़ता है समाचार में आना। 

(२) Talking Points

अनुशाषित पार्टी का लक्षण होता है। थिंक टैंक पर थिंक टैंक बनाइए। मीटिंग पर मीटिंग करिए। पढ़िए लिखिए। व्याख्या विवेचना किजिए। सब किजिए। लम्बा चौड़ा किजिए। लेकिन अन्ततः डिस्टिल करना होता है। कि इस महिना हमारे पार्टी को नीचे से उपर प्रत्येक नेता को इन १० लाइन बोल्ने हैं। 

(३) 100 Days

दो तिहाई बहुमत के साथ जनमत पार्टी सत्ता में आती है तो संविधान पुनर्लेखन और राज्य पुनर्संरचना का काम पहले १०० दिन में समाप्त कर लेना होगा। उसके लिए संसद में जो सब पास करवाना है वो सब करबा लेना होगा। क्यों कि १०० दिन बाद दिक्कत होने लगता है। रापताप धीरे धीरे कम पड़ने लगता है। यानि कि चुनाव जितने से पहले ही गृह कार्य सब समाप्त हो जाने चाहिए। क्या क्या करना है पहले से निर्धारित होने चाहिए। 

(४) Revolution

अधिकांश लोकतंत्र में चुनाव लड़ना संभव है, जितना संभव है लेकिन क्रांति करना संभव नहीं। लेकिन नेपाल में क्रांति करना संभव है। भ्रष्टाचार के मुद्दा पर लेजर फोकस कर के क्रांति करना संभव है। सिर्फ जनमत पार्टी कर सकती है। बाँकी तो सब गन्दे हैं। नैतिक धरातल ही नहीं है। पाँच साल बाद जनमत भी नहीं कर सकेगी। करेगी तो अभी करेगी। 

(५) Think Tank

अभी इंटरनेट है, यूट्यूब है। बनाबनाया थिंक टैंक है। ये नहीं कि पार्टी समर्थक बुद्धिजीवी ढूढेंगे फिर समय शायद वो देंगे। वैसा कुछ नहीं। दुनिया भर के चिंतक, जीवित मृत सभी सब के सब इंटरनेट पर हैं। सबका विचार मुफ्त में मिल जाता है। सिर्फ लेना है। सरकार बनाने के लिए, सरकार चलाने के लिए, किसी भी विषय पर कोइ जानकारी चाहिए सब उपलब्ध है। ढेर सारे पुस्तक मुफ्त में मिल जाते हैं। 

(६) Economic Revolution

लगातार २०-३० साल अगर १०% से उपर का आर्थिक वृद्धि दे दिया तो उसे आर्थिक क्रांति कहते हैं। लेकिन सोंच समझ के आर्थिक क्रांति। परिवार, पर्यावरण, धर्म, संस्कार सब गुम न हो जाए। लेकिन मेरा मानना है लक्ष्य होना चाहिए लगातार २० साल तक २०% आर्थिक वृद्धि दर। दुनिया में जो अभी तक कहीं नहीं हुवा है। एक मिशाल बन जाएगा। उदाहरण बन के जनमत सारी दुनिया से गरीबी ख़त्म कर दे। एक से एक विचारक सहभागी होना चाहेंगे। अगर वैसा लक्ष्य घोषणा हुवा तो। 

(७) Political Program

सत्ता में जाने के बाद पाँच साल क्या काम करिएगा? उस प्रश्न का जवाब। उसे राजनीतिक कार्यक्रम कहते हैं। जो कहते हैं वो करिए और पाँच साल बाद फिर से नया कार्यक्रम ले के आइए। 

(८) NRMA USA

मेरे को जब अमेरिका के संगठन में ले जाया गया तो मैंने देखा ३०-३५ लोग मालुम पड़ते हैं। तो मेरे को लगा मुझे संगठन के केंद्रीय समिती से साक्षात्कार कराया जा रहा है। बाद में पता चला कि नहीं, ये केंद्रीय समिती नहीं है, पुरा का पुरा संगठन ही यही है। १० साल के अथक प्रयास के बाद सिर्फ ३५। कुछ न कुछ कमी कमजोरी तो है। एक सामाजिक स्पेस है जो कि अमेरिका के पुराने मधेसी संगठन ले के बैठ गए हैं। जैसे कि छठ मनाना हो। तो उसके लिए लोग मा और एण्टा से जुड़े हुवे हैं। तो उससे प्रतिस्प्रधा करना जरूरी नहीं। मेरा सुझाव है कि अमेरिका के संगठन को सिर्फ और सिर्फ एटीएम बनने के प्रयास करना चाहिए। आसान कर दिजिए लोगों के लिए। फेसबुक पर मासिक फंडरेजर करिए और उसके कमेंट सेक्शन में सब लोग मिल के ज्यादा से ज्यादा लोगों को reachout करिए। मेरे को लगता है महिना में १० डॉलर देने वाले मधेसी हजार से ज्यादा तुरन्त मिल जाएंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दा पर जो क्रांति होने जा रहा है वो आग जब पकड़ेगी तो गैर मधेसी भी पैसा देने लगेंगे। तो receive  करने के मोड में रहिएगा तब न! अभी अमेरिका का संगठन लगता है रामराजा प्रसाद सिंह का अंडरग्राउंड संगठन है। भितर ही भितर काम हो रहा है। किसी को लेकिन पता नहीं चलना चाहिए। उस स्टाइल को फेंक कर पारदर्शी, खुला, लोकतान्त्रिक स्टाइल अपनाइए। बस प्रत्येक महिना फेसबुक पर एक फंडरेजर।