नेपाल सरकार होश में आओ !,दमन-हत्या बंद करो ! मधेसी आन्दोलन के समर्थन में रक्सौल में विशाल सभा संपन्न |आन्दोलन को पूर्ण समर्थन | भारत के सीमाई क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी | शीघ्र वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भारत के सीमाई क्षेत्रों से पेट्रोलियम पदार्थों को नेपाल जाने से रोक देने का निर्णय |
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज स्थानीय पोस्ट आफिस चौक पर नागरिक चेतना मंच एवं भारत -नेपाल मैत्री संघ के तत्वाधान में विशाल आम सभा का आयोजन मंच के अध्यक्ष प्रो० (डा०) अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे मधेसी आन्दोलनकारियों पर चल रहे नेपाल सरकार के दमनात्मक रुख की घोर निंदा की गई | नेपाल के तराई क्षेत्रों में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ,अत्याचार के सभी सीमाओं को लांघने का कार्य नेपाल की पुलिस कर रही है | सीमा के एक तरफ गोली चल रही हो ,हमारे सगे -सम्बन्धियों की हत्या की जा रही हो ,दमन चक्र चल रहा हो तो हम शांति से कैसे रह सकते है ,उसकी तपिश हमारे तक पहुँच रही है ,घायलों की चीत्कार हमें स्पष्ट सुनाई पड़ती है ,शहीदों के खून के छींटे हमारे ऊपर पड़ रहे है ,वे हमारे किसी-न किसी रूप में सगे-सम्बन्धी है ,आखिर रक्त का सम्बन्ध है |
नेपाल सरकार से सर्व सम्मति से मांग की गई कि-----
1.नेपाल सरकार शीघ्र मधेश आन्दोलनकारियों से वार्ता करे |
2.नेपाल के भावी संविधान में मधेशियों के प्रति भेद-भाव को समाप्त कर समानता का अधिकार दिया जाय |
3.नेपाल सरकार मानवाधिकार का उल्लंघन बंद करे |
4.आन्दोलनकारियों पर चलाये जा रहे दमन ,अत्याचार को बंद किया जाय |
लोकतंत्र में वार्ता से सभी विषयों का समाधान खोजा जा सकता है | लेकिन जब जिस देश की आधी आबादी के साथ भेद-भाव और दोयम दर्जा का नागरिक बनाने की तैयारी हो रही हो ,उसकी शांति समाप्त तो होगी ही ,अपने अस्तित्व के लिए आम जनता सड़क पर होगी और उसके अधिकार को गोली-दमन से दबाया नहीं जा सकता | नेपाल सरकार भूल कर रही है | उसे तुरंत नेताओं से बात करनी चाहिए |
रक्सौल के प्रबुद्ध नागरिक ,व्यापारी ,समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि ,युवा वर्ग ने खुल कर नेपाल में चल रहे मधेश आन्दोलन का समर्थन किया | सर्व श्री भरत प्रसाद गुप्ता (संभावना),महेश अग्रवाल ,प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी ,राज कुमार गुप्ता (इंडो-नेपाल चैंबर ऑफ़ कामर्स )प्रवेश गुप्ता (युवा सहयोग दल),अरविन्द कुमार सिंह ,अध्यक्ष ,जोकियारी पंचायत पैक्स ,सुरेश कुमार (वार्ड पार्षद सह साहू युवा मंच ),भैरव गुप्ता ,डा० चंद्रमा सिंह ,डा० रघुनाथ प्रसाद गुप्ता ,संतोष पटेल ,हरिओम सर्राफ ,दुर्गेश ,आलोकम यादव ,मंतु यादव ,प्रदीप कुमार ,अमन कुमार ,मुकेश कुमार आदि प्रमुख उपस्थित थे | सभा में सभी वर्गों के हजारों उपस्थित थे | सभा के अंत में मधेस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई |सभा का संचालन एवं धन्यबाद ज्ञापन मंच के महासचिव मनीष दूबे ने किया |
The only full timer out of the 200,000 Nepalis in the US to work for Nepal's democracy and social justice movements in 2005-06.
Showing posts with label raxaul. Show all posts
Showing posts with label raxaul. Show all posts
Tuesday, September 01, 2015
मधेसी आन्दोलन के समर्थन में रक्सौल में विशाल सभा
Subscribe to:
Posts (Atom)