Showing posts with label kalkiism. Show all posts
Showing posts with label kalkiism. Show all posts

Sunday, October 13, 2024

मैंने एक पुस्तक पर काम शुरू किया है: आत्म जीवनी

मैंने एक पुस्तक पर काम शुरू किया है। मेरी अपनी जीवन कहानी। आत्म जीवनी। ऑटोबायोग्राफी। महिनों लगेंगे। कोइ जल्दबाजी भी नहीं। और मैंने सोंचा क्यों न किताब लिखने से पहले और किताब लिखते लिखते इसकी मार्केटिंग भी कर ही लेते हैं। 

तो मैं किताब लिखुँगा भी और उसके बारे में वीडियो ब्लॉग्गिंग करता चला जाउँगा। किताब जब आएगी तब तक में शायद एक ऑडियंस बन जाए जो किताब खरिदे। 

My Political Journey: An Autobiography

भुगोल का महत्व मैं देख रहा हुँ। मेरा गाओं जो जनकपुरधाम के पास ही है। उसके बाद मेरा गृहनगर: जनकपुरधाम। उसके बाद मेरा स्कुल। काठमाण्डु का बुढानीलकण्ठ स्कुल। उसके बाद काठमाण्डु। हाइ स्कुल और कॉलेज के बीच कुछ साल मैं काठमाण्डु रहा। न रहता तो उसके लगभग एक दशक बाद सारे अमेरिका का अकेला नेपाली न बनता जिसने सन २००५ और २००६ में नेपाल के लोकतान्त्रिक आन्दोलन के लिए फुल टाइम काम किया। 

अमेरिका के केंटकी राज्य में कॉलेज किया। जब ९/११ हुवा उसके बाद ऑन एंड ऑफ दो साल १८ चक्का वाले ट्रक में अमेरिका के ४८ राज्य पहुँचे। 

सन २००५ के मध्य में न्यु यॉर्क आ गया। पहले नेपाल का लोकतान्त्रिक आंदोलन। उसके बाद मधेसी क्रांति। न्यु यॉर्क शहर का बराक ओबामा का पहला फुल टाइम वालंटियर। न्यु यॉर्क शहर में १० साल रहा मैं। 

सन २०१६ विशेष है। उसके बारे में विस्तार से बात करेंगे। डेढ़ साल कैलिफ़ोर्निया रहा। उसके बाद न्यु यॉर्क हडसन वैली। 

भगवान कल्कि पर पहली बार नजर पड़ी सन २०१९ में। उसके कुछ साल बाद उन्होंने मुझे अपना परिचय दिया। फोन पर सिर्फ १० मिनट लगे मेरे को बात समझने में। पहले टेक्स्ट मेसेज पर लिख के कहा। तो मैंने तुरन्त उन्हें कहा: "देखिए, आपको ऐसे नहीं बोलना चाहिए। ये बहुत बड़ा पाप माना जाता है। ऐसी बात मजाक में भी मत बोलिए।" उन्होंने तुरन्त फोन उठाया और १० मिनट में दुध का दुध और पानी का पानी कर दिया। 

मैं उनका पहला भक्त हुँ। उनके कलि युग समाप्ति के प्रोजेक्ट में मेरे को पुरा सहयोग करना है। 

इंटरनेट पर दशकों से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हुँ। १०,००० से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट हैं मेरे। दुनिया भर के समस्यायों से मैं जुझता रहा हुँ। नेपाल का समस्या। भारत का समस्या। अमेरिका का समस्या। दुनिया भर का समस्या। राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक समस्या। बिजनेस का समस्या। छोटा समस्या, बड़ा समस्या। 

और उन समस्त समस्यायों का समाधान मुझे मिल जाता है। कहाँ? तो भगवान कल्कि द्वारा लिखित पुस्तक कल्किवादी घोषणापत्र में। इस सारी जीवन में मैंने जिस चीज को कदम कदम पर ढूँढा है वो हमें मिल जाता है। कहाँ? तो कल्किवादी घोषणापत्र में। 

उस कल्किवादी घोषणापत्र को पहले नेपाल में लागु करने होंगे। पायलट प्रोजेक्ट की तरह। ताकि सारी दुनिया देख सके। कि ये सिर्फ एक अच्छा आईडिया नहीं है, इसे लागु भी किया जा सकता है। 

मेरे इस पुस्तक लेखन का मकसद है इस प्रोजेक्ट के लिए सहयोग और समर्थन जुटाना। कहानियों का बहुत महत्व होता है उसमें। 


Monday, October 07, 2024

दुनिया भर से लोग नेपाल आएंगे कल्किवादी अर्थतंत्र को देखने

भगवान कल्कि आ चुके

कल्किवादी घोषणापत्र को लागु करने का अगला कदम है एक देश में लागु करना। अभी जो सिर्फ एक विचार है, सिर्फ एक पुस्तक है उसको एक देश में लागु कर के दिखाना है ताकि लोग देख सके ये सिर्फ एक अच्छा विचार नहीं बल्कि इसको सफलतापुर्वक लागु भी किया जा सकता है। 

एक थिंक टैंक बनेगी जिसका बजट रहेगा १०० करोड़। कल्किवादी घोषणापत्र पर विचार विमर्श करना, उसकी आलोचनाओं को सम्बोधन करना, बौद्धिक स्तर पर उसको कमसेकम उथलपुथल के रास्ते लागु करना। उस किस्म का एक रोडमैप चाहिए। 

उस बौद्धिक स्तर के काम के साथ साथ एक संगठन निर्माण होनी है। नयी पिढी सामने आएगी। बंगलादेश में जो हुवा नेपाल में उससे ज्यादा नाटकीय ढंग से सत्ता परिवर्तन होना है। 

सारी दुनिया देखेगी। उसको देखने दुनिया भर से लोग आएंगे। सिर्फ उस पर्यटन से देश का खर्चा चल सकता है। उतने लोग आएंगे दुनिया भर से कल्किवादी अर्थतंत्र को देखने। 

बात समझ के लोग क्रान्ति करेंगे, सत्ता परिवर्तन करेंगे। सत्ता में आने के बाद कमसेकम उथलपुथल के रास्ते कल्किवादी अर्थतंत्र को लागु किया जाएगा।  

कल्किवादी अर्थतंत्र को लागु करने का मतलब होता है रातोरात गरीबी समाप्त, रातोरात बेरोजगारी समाप्त। रातोरात महिला पुरुष समानता लागु।  
@paramendrakumarbhagat

दुनिया भर से लोग नेपाल आएंगे कल्किवादी अर्थतंत्र को देखने #nepal #kalki #kalkiism #krishna #rama #buddha #shiva #kaliyuga #satyayuga #janakpurdham #ramayana #janaki

♬ original sound Paramendra Kumar Bhagat
@paramendrakumarbhagat भगवान कल्कि आ चुके #nepal #kalki #kalki2898ad #krishna #rama #buddha #shiva #ramayana #janakpurdham #janaki ♬ original sound Paramendra Kumar Bhagat

Wednesday, October 02, 2024

डा. उमाशंकर प्रसाद: नेपालका युनुस

@paramendrakumarbhagat कल्किवादी घोषणापत्र को बाटो नेपाल विश्व गुरु बन्ने #kaliyuga #rama #krishna #kalkistan #kalki #nepal #nepali #nepalitiktok ♬ original sound - Paramendra Kumar Bhagat
@paramendrakumarbhagat नेपाल को नया पीढ़ि ले बंगलादेश बाट सिक्ने डा. उमाशंकर प्रसाद: नेपालका युनुस #nepalitiktok #nepali #nepal #kalki #kalkistan #krishna #rama ♬ original sound - Paramendra Kumar Bhagat

Thursday, December 14, 2023

100 Top Economists In Kathmandu Have Endorsed The Kalkiist Manifesto



कल्किवादी मेनिफेस्टो समझनेका सबसे आसान तरिका भगवान कल्कि के परिचयको समझना
Will Clean Sweep The Next Election
नमस्ते बोलु आ चाहे बोलु नमशैतान
Jay Sah On Rishi Dhamala's TV Program
कलियुग के अंत का शंखनाद जनकपुरधाम से
Moving From GDP To Gross Domestic Requirement (GDR) As Per Kalkiism
An Omnipotent, Omniscient, Omnipresent God
Ravan Babhan
It Is Going To Be Easy For Modi To Identify Lord Kalki
NamaShaitan MahaAbhiyan
Can't Harvest AI Without The Knowledge Of Geeta
मानव इतिहास के सबसे अधिक प्रतिक्षित व्यक्ति अभी धरती पर हैं
One Nation, One Employer
30 September Event: Kalkiism
It Will Start In Nepal: Shankaracharya
नया जातीय व्यवस्था
Kathmandu Talk Program: Moneyless Society: 22 September
प्रत्येक धर्म को भगवान कल्कि का इंतजार
अधर्म से धर्म की ओर: हिन्दु राष्ट्र
Kali Yug Ke Ant Ka Shankhnaad Janakpur Se
Kalkiist Manifesto: The Book Is Out In India
हमेशा के लिए समाधान की जरूरत
All My Blog Posts Lead To The Kalkiist Manifesto
हरे कल्कि
"तुम मुझे सच्चा ब्राह्मण दो, मैं तुम्हें हिंदु राष्ट्र दुंगा।" - जय साह
Benefits Of Cashless/Moneyless Economy
धर्म निरपेक्षता का इतिहास और वर्तमान
हम नगर जगाने आए हैं
Arrow In Belly
Sudhanshu Trivedi: When Lord Ramas' Birth Chart Was Inserted Into NASA Software (राम भगवान की जन्म कुंडली)
प्रश्न: क्या आप मांस खाने वाले पुजारी को पुजा करने की अनुमति देते हैं?
50 Implications Of The Kalkiist Manifesto
"तुम मुझे असली ब्राह्मण दो, मैं तुम्हें वैदिक अखंड भारत दूुंगा।"
The End Of The Kali Yuga Is Near
The Four Ages
भविष्य पुराण ५,००० साल पुरानी ग्रन्थ
सत्य युग समाज पार्टी नेपाल की अगली चुनाव क्लीन स्वीप करेगी
जय साह उवाच
नमशैतान महाअभियान
Madhesi Picnic, Philadelphia
The Karma Manifesto

Thursday, September 21, 2023

नया जातीय व्यवस्था



Special session: Modi introduces women's bill in new India parliament The Indian government has introduced a bill guaranteeing a third of seats for women in the lower house of parliament and state assemblies........ The contentious bill, first proposed in 1996, has been pending for decades ........ Its revival is expected to boost the governing Bharatiya Janata Party's fortunes in general elections next May. .........