कल्किवादी घोषणापत्र को लागु करने का अगला कदम है एक देश में लागु करना। अभी जो सिर्फ एक विचार है, सिर्फ एक पुस्तक है उसको एक देश में लागु कर के दिखाना है ताकि लोग देख सके ये सिर्फ एक अच्छा विचार नहीं बल्कि इसको सफलतापुर्वक लागु भी किया जा सकता है।
एक थिंक टैंक बनेगी जिसका बजट रहेगा १०० करोड़। कल्किवादी घोषणापत्र पर विचार विमर्श करना, उसकी आलोचनाओं को सम्बोधन करना, बौद्धिक स्तर पर उसको कमसेकम उथलपुथल के रास्ते लागु करना। उस किस्म का एक रोडमैप चाहिए।
उस बौद्धिक स्तर के काम के साथ साथ एक संगठन निर्माण होनी है। नयी पिढी सामने आएगी। बंगलादेश में जो हुवा नेपाल में उससे ज्यादा नाटकीय ढंग से सत्ता परिवर्तन होना है।
सारी दुनिया देखेगी। उसको देखने दुनिया भर से लोग आएंगे। सिर्फ उस पर्यटन से देश का खर्चा चल सकता है। उतने लोग आएंगे दुनिया भर से कल्किवादी अर्थतंत्र को देखने।
बात समझ के लोग क्रान्ति करेंगे, सत्ता परिवर्तन करेंगे। सत्ता में आने के बाद कमसेकम उथलपुथल के रास्ते कल्किवादी अर्थतंत्र को लागु किया जाएगा।
कल्किवादी अर्थतंत्र को लागु करने का मतलब होता है रातोरात गरीबी समाप्त, रातोरात बेरोजगारी समाप्त। रातोरात महिला पुरुष समानता लागु।
दुनिया भर से लोग नेपाल आएंगे कल्किवादी अर्थतंत्र को देखने #nepal #kalki #kalkiism #krishna #rama #buddha #shiva #kaliyuga #satyayuga #janakpurdham #ramayana #janaki
हम नगर जगाने आए हैं
सोइ आत्मा जग जाओ सबके सब
हम नगर जगाने आए हैं
शैतान के चुंगल से मुक्त हो जाओ
बहुत लम्बी चली ये कलियुग
अब सुबह होने को है
सब मिल इस युग को ख़त्म करो
एक नए युग की शुरुवात हो
एक झण्डा फहराओ
अपने घर के गुम्बज से
हम नगर जगाने आए हैं
हमारी आत्मा है जाग उठी
हम तो कल्कि सेना हैं